उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस (UP Police Constable) की अगस्त माह में 10 पालियों में हुई परीक्षा का रिजल्ट निकाल दिया है ।
भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल नोटिस के अनुसार डाकुमेंट वेरिफिकेशन DV/PST दिसंबर माह में होना तय है। पद के सापेक्ष 2.5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
आप अपना रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - https://ctcp24.com/UP401SL2023/CandLogin.aspx
यहाँ से आप अपना Registration number और Date of Birth डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस कट ऑफ:
दिसंबर में DV/PST होने के बाद जनवरी में दौड़ होना है, तो फिजिकल पास करने के लिए बहुत कम समय मिलेंगा अभ्यर्थियों को, लग जाइये आप सफल हो आपको शुभकामनाएं
जिनका नही हुआ वे अब क्या करें :
जिन अभ्यर्थियों का लिखित एग्जाम अच्छा नहीं गया था जो अभी DV/PST के लिए पास नहीं हुए है वे अभी हार न माने अभी दूसरी लिस्ट भी आएंगी, हो सकता है कि आपका रोल नंबर दूसरी लिस्ट में आये आप भी फिजिकल के लिए तैयारी करते रहिए। इसी वेबसाइट पर सबसे पहले आपको सूचित कर दिया जायेगा।
जो विद्यार्थी किसी कारणवश लिखित परीक्षा उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं और अभी अगली भर्ती देने हेतु पात्र हैं, वे बिना विलम्ब किए अपनी अब तक की तैयारी के दौरान हुई गलतियों से सीख लेते हुए अपनी तैयारी को और अधिक धार देते रहें।
इस बार आप पहले से अच्छी स्थिति में हैं बस जरूरत है पढ़ाई को निरंतरता प्रदान करने की जो आप करते रहें। आप इससे बड़ी नौकरी प्राप्त करने के लिए जिज्ञासु रहे।
इस बार आप पहले से अच्छी स्थिति में हैं बस जरूरत है पढ़ाई को निरंतरता प्रदान करने की जो आप करते रहें। आप इससे बड़ी नौकरी प्राप्त करने के लिए जिज्ञासु रहे।